* चूना पत्थर के 12 प्रकरण एवं रेत के 03 अवैध परिवहन के आरोप में प्रकरण दर्ज * जिले में रेत की 20 खदानें स्वीकृत, 02 खदानों की ई-निविदा भी पूर्ण कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के आरोप पर खनिज विभाग की कार्यवाही अनवरत जारी है। कोरबा जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार खनिज अमले द्वारा चूना पत्थर के 12 प्रकरण दर्ज किए गए, वहीं रेत के 3 अवैध परिवहन के प्रकरण भी दर्ज किए गए। जानकारी के अनुसार इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग ने ग्राम ढेलवाडीह में 7 स्थानों पर अवैध मिट्टी उत्खनन एवं ईंट निर्माण पर कार्यवाही की और ईंट भी जब्त किए। जिले में रेत की 20 खदानें स्वीकृत हैं, जिनसे नियमानुसार रेत की आपूर्ति की जा रही है, जबकि 2 खदानों की ई-निविदा पूर्ण कर ली गई है। इन खदानों के अलावा कहीं से भी रेत का उत्खनन एवं परिवहन अवैध माना जाएगा और खनिज विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक ने कहा कि खनिज विभाग की टीम अनवरत अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही कर रही है। जिले में 20 खदानें संचालित हैं। अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 09 जनवरी / मित्तल