राज्य
09-Jan-2026
...


* पाली क्षेत्र के परीक्षार्थियों को होती है अत्यंत परेशानी कोरबा (ईएमएस) परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा 2 नए केन्द्र बनाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है। बोर्ड की मंजूरी मिलने पर क्षेत्र के परीक्षार्थियों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। नए केन्द्र का पाली ब्लाक के छात्रों को मिलेगा। जो बीते साल तक परीक्षा देने के लिए 15 से 25 किलोमीटर दूर के केन्द्र में परीक्षा देते आ रहे हैं। नए केन्द्र की मंजूरी से जिले में कुल 100 परीक्षा केन्द्र हो जाएंगे। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय कोरबा से पाली ब्लाक के वनांचल ग्राम सपलवा व मुनगाडीह में संचालित गवर्नमेंट हाई स्कूल को बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र बनाने का प्रस्ताव माशिमं को भेजा गया है। बताया जा रहा हैं की ग्राम पाली से ग्राम मुनगाडीह की दूरी 15 किलोमीटर तो, चैतमा से सपलवा की दूरी 20 किलोमीटर है। बोर्ड में शामिल होने वाले सपलवा हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती रही है। क्योंकि सपलवा से चैतमा आने के लिए छात्रों को कोई साधन नहीं मिल पाता है उन्हें स्वयं के साधन से आना होता है। जिसके कारण वे परीक्षा देने वाले छात्र बच्चों एक दिन पहले चैतमा या उसके आसपास रहने वाले रिश्तेदारों के यहां छोड़ देते थे। यही हाल मुनगाडीह के छात्रों के साथ भी होता है। दूरी अधिक होने के कारण छात्रों को परीक्षा के समय अनावश्यक परेशान होना पड़ता है। बहरहाल माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्रस्ताव की मंजूरी मिलने से उन्हें आगे असुविधा नहीं होगी। पाली ब्लाक के दो स्कूलों को नया परीक्षा केन्द्र बनाने का प्रस्ताव बोर्ड भेजा गया है। नए केन्द्रों को मंजूरी दे गई है या नहीं यह परीक्षा की गोपनीय सामग्री वितरण से कुछ दिन पहले ही बताया जाता है। परीक्षार्थियों की परेशानी को देखते हुए शासन से मांग की गई है। सत्र 2024-25 में जिले से 22338 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इन छात्रों के लिए 98 केन्द्र बनाए गए थे। जबकि पूर्व में 96 केन्द्र ही थे। दो नए केन्द्र में एक पाली तो एक करतला ब्लाक में बनाए गए थे। जिससे यह संख्या बढक़र 98 हो गई थी। इस बार यह संख्या 100 हो सकती है। इस बार 10वीं बोर्ड में 12518 तो 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 9405 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए अधिनस्थ स्कूलों को केन्द्र बनाया गया है। 09 जनवरी / मित्तल