राज्य
09-Jan-2026
...


रायपुर(ईएमएस)। नगर निगम ने जनशिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्वच्छता नियमों की अनदेखी करने वाले प्रतिष्ठानों पर कड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम क्षेत्र स्थित नैवेद्य फैक्ट्री, गुजराती मिष्ठान भंडार और होटल गुरुकृपा में औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाही उजागर होने पर ई-जुर्माना लगाया गया। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही को मिली जनशिकायत के आधार पर जब नैवेद्य फैक्ट्री की सफाई व्यवस्था की जांच की गई, तो पाया गया कि फैक्ट्री द्वारा नगर निगम की नालियों में कचरा डाला जा रहा था, जिससे नालियां जाम हो गई थीं। शिकायत सही पाए जाने पर फैक्ट्री संचालक पर तत्काल 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और भविष्य में स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए गए। इसी क्रम में जोन-4 क्षेत्र स्थित गुजराती मिष्ठान भंडार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) नहीं पाया गया। इस गंभीर लापरवाही पर स्वास्थ्य अधिकारी ने मिनी एसटीपी लगाए जाने का नोटिस जारी किया और तत्काल 5 हजार रुपए का ई-जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान जोन-4 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेंद्र चंद्राकर एवं नगर निगम मुख्यालय के स्वच्छता निरीक्षक गिरिजेश तिवारी उपस्थित रहे। उधर, नगर निगम जोन-10 में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे के निर्देश पर जनशिकायत की वस्तुस्थिति जानने होटल गुरुकृपा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान होटल परिसर में गंदगी पाई गई। शिकायत सही पाए जाने पर होटल संचालक पर 2,500 रुपए का ई-जुर्माना लगाया गया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 जनवरी 2026