क्षेत्रीय
09-Jan-2026


खेतों से चोरी करते थे तार लीड, ३ गिरफ्तार, भेजा जेल छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। देहात थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने गुरैया क्षेत्र के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। शुक्रवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों का जुलूस निकाल कर उन्हें पैदल न्यायालय ले गई। मामले में देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि थाना क्षेत्र के रानीकामथ और उसके आसपास के ग्रामों में खेतों से मोटर और लीड चोरी करने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, एक दिन पहले रानीकामथ निवासी मोरेश्वर राऊत के खेत से अज्ञात बदमाश लीड तार चोरी कर ले गए थे। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि संदेही आरोपी गुरैया ढाना क्षेत्र में देखे गए है, इसी आधार पर पुलिस ने यहां रहने वाले मुकेश कवरेती, विशेष अहिरवार और शंशाक डोलेकर को पकड़ कर पूछताछ की। इस दौरान आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से केबल तार लीड, ८ बंडल तार घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी सहित १ लाख ६० हजार रूपए का माल मशरूका बरामद किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में टीआई के अलावा सउनि राजेश रघुवंशी, प्रआ मंगल सिंह, आर सूरज, शेरसिंह, सौरभ बघेल, प्रवीण शामिल रहे। ईएमएस /09/01/2026