क्षेत्रीय
09-Jan-2026


नव आरक्षकों को दिलाई राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। आठवीं बटालियन एसएएफ में १४ वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का शुक्रवार को दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर प्रमोद वर्मा ने परेड की सलामी ली। इस दौरान डीआईजी राकेश कुमार सिंह, कलेक्टर हरेंद्र नारायन, सीआईएसएफ कमाण्डेंट दिनेश दयवतकर, असिस्टेंट कमिश्रर आशीष सक्सेना मौजूद रहे। दीक्षांत परेड में 72 नवआरक्षकों की 04 टुकडियों ने कदम से कदम मिलाकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया। इस दौरान सेनानी निवेदिता गुप्ता ने ७२ आरक्षकों को देश सेवा और मातृभूमि के प्रति निष्टापूर्वक धर्म निरपेक्ष रहकर राष्ट्र की एकता और अखण्डता की सुरक्षा करने राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष शपथ दिलाईं। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक श्री वर्मा ने कहा कि नवआरक्षकों को कठिन परिश्रम के साथ अपना प्रशिक्षण पूरा किया। उन्होंने कहा कि नव आरक्षक प्रशिक्षण के बाद अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाहन करें। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले 19 नवआरक्षकों को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया सर्वोत्तम नवआरक्षक का पुरूस्कार नवआरक्षक 1120 देवेन्द्र खीची 35वीं वाहिनी विसबल मण्डला को दिया गया। परेड कमाण्डर नवआरक्षक विक्रम मर्सकोल 25वीं वाहिनी भोपाल एवं परेड टू आई सी नवआरक्षक राहुल नेगी 6वीं वाहिनी जबलपुर रहे। आंखो पर काली पट्टी बांधकर समारोह के दौरान वाहिनी के ब्रास बैण्ड द्वारादेश-भक्ति धुनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। वहीं आरक्षकों द्वारा आँखों पर पट्टी बांधकर वेपन हैण्डलिंग एवं यूएसी के अन्तर्गत बिना हथियारों की लड़ाई का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वर्मा ने बटालियन परिसर में नवनिर्मित बादलभोई चिल्ड्रन पार्क का लोकार्पण एवं शहीद बंजारीलाल जिम्नेजियम का शुभारंभ किया। साथ ही बटालियन परिसर, पीटीएस, फायरिंग रेंज का निरिक्षण भी किया। ये रहे मौजूद इस दौरान जिले एवं बटालियन के सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, उप सेनानी अरूण कश्यप एडज्यूटेन्ट विनेश कुमार बघेल, सीडीआई अनिल कुमार राय, सामग्री अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राठौर, निरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, संजय बघेल, सचिन भट्टे, भूपेन्द्र देवान, अमित सैयाम, सहेसचन्द उइके, राजेन्द्र सिंह मरावी, उनि रविन्द्र उइके, शकील अहमद, धनराज पवार सहित वाहिनी एवं पीटीएस के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। ईएमएस /09/01/2026