कहा-22 दिन तक कराई खुदाई, 2.65 लाख बकाया रायसेन।रायसेन शहर में शुक्रवार को 32 मजदूरों ने अपनी बकाया मजदूरी का भुगतान न होने पर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने एसडीएम मनीष शर्मा के समक्ष अपनी समस्या रखी और ठेकेदार मंगल प्रसाद शिंदे (पारमार ट्रेडर्स) से जल्द भुगतान कराने की मांग की।मजदूरों ने बताया कि वे दीवानगंज में रेलवे की नाली खुदाई का काम पिछले 22 दिनों से कर रहे हैं। उन्होंने कुल 1892 मीटर नाली की खुदाई की है।, जिसके लिए 165 रुपये प्रति मीटर का रेट तय हुआ था। इसके अनुसार, कुल मजदूरी 3,12,180 रुपये बनती है। इसके अतिरिक्त, बॉक्स की मजदूरी के 15,000 रुपये भी बकाया हैं। जिससे कुल राशि 3,27,180 रुपये हो जाती है।मजदूरों के अनुसार, ठेकेदार मंगल प्रसाद शिंदे ने उन्हें अब तक केवल 62,000 रुपये का भुगतान किया है। शेष 2,65,180 रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। मजदूरों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने उनके साथ गाली-गलौज की और फिर भाग गया। उन्होंने एसडीएम श्री शर्मा से निवेदन किया कि ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित कराया जाए। kishor verma ems raisen