राज्य
09-Jan-2026


इन्दौर (ईएमएस) रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा आज11 जनवरी से ट्रेनों के प्रथम आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है। अब यात्रियों को 10 घंटे पहले ही पता चल जाएगा कि टिकट कन्फर्म हुआ कि नहीं है।यात्रियों की सुविधा और आरक्षित टिकटों की स्थिति समय रहते उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड के निर्देश पर किए जा रहे इस आरक्षण प्रक्रिया बदलाव के बारे में जानकारी देते मंडल जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि ट्रेन के प्रस्थान समय के आधार पर अब प्रथम आरक्षण चार्ट इस प्रकार तैयार किया जाएगा। सुबह 5:01 बजे से शाम 18:00 बजे तक प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट एक दिन पहले रात 20 बजे तक तैयार कर लिया जाएगा, जबकि शाम 18:01 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। वहीं द्वितीय आरक्षण चार्ट की प्रक्रिया में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और यह पहले की तरह ही बनेगा। आनन्द पुरोहित/ 09 जनवरी 2026