इन्दौर (ईएमएस) माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा शिक्षण सत्र 2025-26 में आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं हेतु ऑनलाईन प्रविष्टि में विषयों में की गई त्रुटि सुधार हेतु समय दिया गया था। उसके अनुसार परीक्षार्थी 500 रुपये प्रति विषय विशेष शुल्क के साथ विषयों में त्रुटि सुधार के लिए ऑनलाईन आवेदन 10 जनवरी 2026 तक कर सकते हैं। छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए ही मंडल द्वारा विशेष शुल्क सहित ऑनलाईन विषयों में त्रुटि सुधार हेतु 10 जनवरी 2026 तक सुविधा प्रदान की गई है। इसके पश्चात विषय संशोधन हेतु परीक्षा केन्द्र अथवा मण्डल स्तर पर किसी प्रकार के विषय संशोधन की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी। आनन्द पुरोहित/ 09 जनवरी 2026