राज्य
09-Jan-2026


इन्दौर (ईएमएस) प्रदेश के तात्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा ट्रायथलॉन को यूथ गेम्स से बाहर किए जाने के बाद अब म.प्र. ट्रायथलॉन एसोसिएशन के पद्धिकारियों ने प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग तथा खेल संचालक म.प्र. सरकार को ज्ञापन सौंप कर ट्रायथलॉन को फिर से यूथ गेम्स में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि यूथ गेम्स में इस बार कुछ ऐसे खेल जोड़ लिए गए है, जिसमें एक या दो जिले के खिलाड़ी भाग लेते है और यह खेल अधिकृत भी नही है। जबकि ट्रायथलॉन जैसे लोकप्रिय खेल को बाहर कर दिया है। जबकि इसमें प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेलों के साथ अनेक उच्च स्तर की स्पर्धाओं में लगातार पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ा रहे है। बता दें कि म.प्र. यूथ गेम्स का आयोजन जल्द होने जा रहा है, लेकिन सहासिक और रोमांचकारी खेल ट्रायथलॉन को यूथ गेम्स से बाहर कर दिया गया है, जबकि वर्ष 2013 से लगातार इस खेल को यूथ गेम्स में शामिल किया जाता रहा है। इस फैसले से ट्रायथलॉन के कई अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी आहत है। म.प्र. ट्रायथलॉन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत तिवारी व सचिव जे.पी. सक्सेना ने बताया कि प्रदेश में ट्रायथलॉन की अनेक प्रतिभाएं है। वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्रायथलॉन को यूथ गेम्स में शामिल किया था। ट्रायथलॉन ओलंपिक का खेल है और भारत सरकार द्वारा अधिकृत खेलो की सूची में भी इसे शामिल किया गया है। मध्यप्रदेश सरकार ने भी इस खेल की एकेडमी का संचालन लगातार कई वर्षों से करती है, फिर अचानक इस खेल को कैसे बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पुनः यूथ गेम्स में शामिल करने हेतु वस्तु स्थिति स्पष्ट करते खेल मंत्री तथा खेल संचालक म.प्र. सरकार को ज्ञापन दिया गया है। आनन्द पुरोहित/ 09 जनवरी 2026