क्षेत्रीय
09-Jan-2026
...


रायपुर, (ईएमएस)। श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड द्वारा 6 एवं 7 जनवरी को रावाभाठा ट्रांसपोर्ट नगर, रायपुर में दो दिवसीय सारथी संगम कार्यक्रम का सफल एवं भव्य आयोजन किया गया। परिवहन क्षेत्र से जुड़े वाहन चालकों, ऑपरेटरों और कर्मियों के लिए समर्पित इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संरक्षण, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम के दौरान 5,000 से अधिक वाहन चालकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में नेत्र जांच, रक्तचाप, शुगर एवं अन्य आवश्यक परीक्षण शामिल रहे। जरूरतमंद लाभार्थियों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श प्रदान किया गया तथा निःशुल्क नजर के चश्मों का वितरण भी किया गया। बड़ी संख्या में ट्रक ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, हेल्पर और स्थानीय नागरिक इस शिविर से लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा रहे। उन्होंने उपस्थित वाहन चालकों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया और परिवार के भविष्य के लिए नियमित बचत, स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता एवं अनुशासित जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि DIG श्री लाल उमेद सिंह ने सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन, हेलमेट सीट बेल्ट के उपयोग और थकान में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर बीरगांव महापौर श्री नंदलाल देवांगन, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रेस अधिकारी श्री आलोक सिंह, ASP श्री राहुल देव शर्मा, ASP श्री टी. आर. पटेल, IPS डॉ. मानसी, CSP पूर्णिमा लांबा, DSP श्री अमित कोसमा, DSP (यातायात) श्री सतीश ठाकुर, थाना प्रभारी श्री रोहित मालेकर, थाना प्रभारी श्री राजेश सिंह सहित अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों ने प्रतिभागियों को यातायात सुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे और अपराध मुक्त समाज के बारे में जागरूक किया। श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड की ओर से बिजनेस यूनिट हेड श्री सचिन सिंह शेखावत, छत्तीसगढ़ जोनल बिजनेस हेड श्री संजय रूपचंदानी, श्री रणवीर सिंह, श्री तुमन लाल साहू, श्री तुकेश्वर गोस्वामी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम की रूपरेखा, कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) तथा समाज केंद्रित पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सारथी संगम जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से कंपनी, परिवहन समुदाय के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान को मजबूत करने के लिए दीर्घकालिक प्रयास कर रही है। ट्रांसपोर्ट नगर, रावाभाठा में आयोजित यह दो दिवसीय कार्यक्रम श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड की सामाजिक प्रतिबद्धता और जनकल्याण के प्रति समर्पण का सशक्त उदाहरण साबित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में वाहन चालकों, ट्रांसपोर्टर्स और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। ईएमएस / 09/01/2026