क्षेत्रीय
09-Jan-2026


ग्वालियर ( ईएमएस ) डबरा देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर गया और ट्रक उसके ऊपर से गुजर गया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राजेंद्र सिख (45), निवासी ग्राम ईंटमा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।