राज्य
09-Jan-2026


:: इंदौर-उज्जैन संभाग के पदाधिकारी संभालेंगे जिम्मेदारी; 15 जिलों के लिए गर्भ संस्कार कार्यशाला भी :: इंदौर (ईएमएस)। विश्व ब्राह्मण समाज संघ द्वारा रविवार, 11 जनवरी को इंदौर-उज्जैन संभाग के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह आयोजित किया जा रहा है। पलासिया स्थित होटल अंगारा में सुबह 11 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में सामाजिक सरोकार और मानवीय मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया जाएगा। संघ के पदाधिकारी अनंत महंत और विनीत त्रिवेदी ने बताया कि इस गरिमामय अवसर पर इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के दौरान सभी को सर्व समाज के उत्थान, परस्पर सहयोग और देशहित में कार्य करने की शपथ दिलाई जाएगी। :: दिव्य संतान प्रकल्प पर विशेष कार्यशाला :: समारोह का मुख्य आकर्षण दिव्य संतान गर्भ संस्कार जागरूकता कार्यशाला होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्य संतान प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) पंडित योगेंद्र महंत करेंगे। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ डॉ. अनिल गर्ग गर्भधारण संस्कार की वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक बारीकियों पर प्रकाश डालेंगे। विश्व ब्राह्मण समाज संघ एवं अनंत सेवा न्यास का उद्देश्य इस कार्यशाला के माध्यम से पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करना है, ताकि वे अपने-अपने जिलों में गर्भ संस्कार के प्रति जागरूकता फैला सकें। कार्यक्रम में संभाग के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे। प्रकाश/9 जनवरी 2025