मनोरंजन
10-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और इसे सिर्फ फिल्मों या प्रोजेक्ट्स के प्रमोशन का माध्यम नहीं मानतीं। उनके लिए यह प्लेटफॉर्म एक ऐसा जरिया है जिससे वे लोगों को प्रेरित कर सकती हैं, जागरूकता फैला सकती हैं और दूसरों की जिंदगी में खुशी ला सकती हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान अदा ने सोशल मीडिया पर अपने दृष्टिकोण और उसमें किए जाने वाले सकारात्मक कामों के बारे में साझा किया। अदा ने बताया, मेरे लिए सोशल मीडिया केवल प्रमोशन का साधन नहीं है। यह एक ऐसी जगह है, जहां कई सकारात्मक काम किए जा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, मैं हाथियों के कल्याण के लिए रिहैबिलिटेशन सेंटर्स के साथ काम करती हूं। हाथी बाहर से मजबूत लगते हैं, लेकिन कैद में उनकी हालत बहुत खराब हो जाती है। सर्कस में उनकी पीठ पर भारी वजन रखा जाता है और उन्हें पीटा जाता है। सोशल मीडिया के जरिए मैं इन वीडियोस को साझा करती हूं, जिससे लोग जान पाते हैं कि हाथियों की सवारी करना कितना हानिकारक है। इसके अलावा अदा स्ट्रीट डॉग्स के एडॉप्शन को बढ़ावा देने, प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने और शाकाहारी भोजन के फायदे बताने में भी सोशल मीडिया का उपयोग करती हैं। वह कहती हैं, मैं शाकाहारी हूं और अपने खाने की तस्वीरें साझा करती हूं। इससे कई लोग प्रेरित होकर शाकाहारी बन चुके हैं। शाकाहारी भोजन में भी प्रोटीन पर्याप्त होता है और इससे ताकत, स्टैमिना, सुंदर त्वचा और स्वस्थ बाल मिलते हैं। लोग गलत समझते हैं कि मजबूत बनने के लिए मांसाहार जरूरी है। इंस्टाग्राम पर उनके 10 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, और अदा मानती हैं कि उन्हें अपने फॉलोअर्स को कुछ वापस देना चाहिए। उन्होंने कहा, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई तनाव में है। अगर मेरे किसी पोस्ट या वीडियो से किसी के चेहरे पर मुस्कान आए या किसी का दिन अच्छा बन जाए, तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस तरह अदा शर्मा सोशल मीडिया का इस्तेमाल केवल सेलिब्रिटी जीवन को साझा करने के लिए नहीं करतीं, बल्कि इसे एक प्लेटफॉर्म बनाकर समाज में जागरूकता और प्रेरणा फैलाती हैं। उनका उद्देश्य दर्शकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना और उन्हें छोटे-छोटे कार्यों से जोड़ना है। सुदामा/ईएमएस 10 जनवरी 2026