मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड में ‘डस्की ब्यूटी’ की पहचान बन चुकी बिपाशा बसु ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। फिल्मों में अपने दमदार अभिनय, बोल्ड अंदाज और बेबाक व्यक्तित्व के लिए जानी जाने वाली बिपाशा ने अपने करियर में हमेशा यह साबित किया है कि खूबसूरती सिर्फ स्किन टोन का मामला नहीं है। उन्होंने खुद बताया कि बचपन में उन्हें अपने सांवले रंग को लेकर ताने सुनने पड़े, लेकिन उन्होंने इसे अपनी ताकत में बदल दिया। बिपाशा ने न केवल अभिनय के जरिए दर्शकों का दिल जीता, बल्कि रंगभेद जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी खुलकर आवाज उठाई। नई दिल्ली में जन्मीं बिपाशा का परिवार बाद में कोलकाता शिफ्ट हो गया। मात्र 16 साल की उम्र में उन्होंने सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीतकर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और 17 साल की उम्र में पेशेवर मॉडलिंग में सक्रिय हो गईं। विदेशों में न्यूयॉर्क और पेरिस जैसे शहरों में काम करते हुए उन्हें यह एहसास हुआ कि उनकी सांवली त्वचा को वहां ‘एग्जॉटिक’ माना जाता है और उन्हें खूब सराहना और काम मिला। लेकिन भारत लौटने पर वही पुरानी बातें शुरू हो गईं। बिपाशा ने कहा कि बचपन से ही रिश्तेदारों और लोग उनके सांवले रंग पर टिपण्णी करते रहते थे। मॉडलिंग जीतने के बाद अखबारों में ‘कोलकाता की सांवली लड़की बनी विनर’ जैसी हेडलाइनें देख उन्हें हैरानी होती थी कि उनकी खूबसूरती से पहले रंग चर्चा में क्यों आता है। बिपाशा का मानना है कि खूबसूरत होना केवल रंग का मामला नहीं, बल्कि पर्सनैलिटी और आत्मविश्वास का विषय है। उन्होंने कई बड़े स्किनकेयर और फेयरनेस ब्रांड्स के एंडोर्समेंट ऑफर ठुकराए क्योंकि उनका मानना है कि गोरा होना ही सुंदरता नहीं है और देश की अधिकांश आबादी सांवली है। अभिनय की शुरुआत बिपाशा ने 2001 में ‘अजनबी’ से की, जिसमें नेगेटिव रोल के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला। इसके बाद 2002 में ‘राज’ से उन्हें रातोंरात स्टारडम मिला। इसके बाद उन्होंने ‘जिस्म’, ‘नो एंट्री’, ‘धूम 2’ और कई सफल फिल्मों में हर जॉनर में अपनी पहचान बनाई। पर्सनल लाइफ में बिपाशा ने 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की और नवंबर 2022 में बेटी देवी का स्वागत किया। आज बिपाशा बसु न केवल बॉलीवुड की सफल और खूबसूरत अभिनेत्री हैं, बल्कि सांवली रंग की सुंदरता, आत्मविश्वास और अपने फैसलों के प्रति सच्चाई की मिसाल भी बन चुकी हैं। सुदामा/ईएमएस 10 जनवरी 2026