10-Jan-2026
...


जामनगर (ईएमएस)| सोमनाथ स्वाभिमान पर्व अंतर्गत जामनगर शहर के ऐतिहासिक एवं पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण काशी विश्वनाथ मंदिर में 72 घण्टों तक अखंड मंत्रोच्चार का भव्य तथा दिव्य आयोजन किया गया है। 10 जनवरी तक मंदिर में सत्संग, भजन, महाआरती तथा मंत्रोच्चार सहित आयोजन किए गए हैं। इस अनुष्ठान के दौरान विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सतत वैदिक मंत्रोच्चार किया जा रहा है, जिससे समग्र मंदिर परिसर भक्ति, शांति एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत बना है। मंत्रोच्चार के साथसाथ हर दिन शाम को महाआरती का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उपस्थित रहकर श्रद्धालु भावविभोर बने हैं। ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय की धुन से सत्संग के दौरान समग्र वातावरण आध्यात्मिक बना। सत्संग कार्यक्रम के आयोजन में विधायक दिव्येश अकबरी, उप महापौर कृष्णाबेन सोढा, स्थायी समिति के अध्यक्ष नीलेश कथगरा, अग्रणी बीनाबेन कोठारी, पार्षदगण आदि अग्रणी तथा भक्तगण उपस्थित रहकर सहभागी हुए। सतीश/10 जनवरी