अंतर्राष्ट्रीय
10-Jan-2026


ल्हासा (ईएमएस)। तिब्बती बौद्ध समुदाय में उस समय भारी आक्रोश फैल गया, जब चीनी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक चीनी पर्यटक को तिब्बती बौद्ध मठ के भीतर पवित्र वस्तुओं का अपमान करते हुए देखा गया। यह जानकारी तिब्बती समाचार पोर्टल फायुल की रिपोर्ट में सामने आई है। वीडियो में दिखाया गया है कि पर्यटक मठ की वेदी पर रखे प्रसाद से सीधे तरल पदार्थ पीता है और फिर बचा हुआ पेय बटर लैम्प में डाल देता है। तिब्बती समुदाय ने इसे धार्मिक पवित्रता और सांस्कृतिक मूल्यों का गंभीर उल्लंघन बताया है। सोशल मीडिया पर तिब्बतियों ने इस हरकत को “निर्लज्ज उकसावा” और “सीधा अपमान” करार दिया। सुबोध/१०-०१-२०२६