जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद अध्यक्ष देंगे फिर धरना छिंदवाड़ा (ईएमएस)। स्वास्थ्य विभाग में आउट सोर्स कर्मियों की भर्ती का मामला अब भी शांत नहीं हो पाया है। इस भर्ती को लेकर एक बार फिर जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य और कुछ जनपदों के अध्यक्ष धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इस बार जनप्रतिनिधि स्थानीय सत्कार चौराहे के पास अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठने की तैयारी में है। गौरतलब है कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग में लगभग ५३५ कर्मचारियों की आउटसोर्स एजेंसी के जरिए भर्ती हुई थी जिसमें बिना विज्ञापन और इंटरव्यू के कर्मचारियों को रख लिया गया था। पूरी भर्ती प्रक्रिया गुपचुप तरीके और जरूरी नियमों को ताक पर रख कर की गई थी। इस भर्ती में अनियमितता को लेकर जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में सदस्यों ने हंगामा किया था और भर्ती को रदद करने की मांग की थी। इसी मामले में जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार अपनी टीम के साथ कलेक्ट्रेट के गेट पर धरने पर भी बैठे थे। अब एक बार फिर इसे लेकर आंदोलन की रूपरेखा बन रही है। ईएमएस/मोहने/ 10 जनवरी 2026