दतिया ( ईएमएस ) जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भडोर में रविवार सुबह एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका सावित्री 44 वर्षीय पत्नी कमल सिंह कुशवाहा ने घर के कच्चे कमरे में म्यार से लटककर अपनी जान दे दी। पति ने गांव के ही दो भाइयों पर केस वापस लेने का दबाव बनाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतिका के पति कमल सिंह कुशवाहा ने गांव के ही चंद्रप्रकाश परिहार और उसके भाई हल्के परिहार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शनिवार रात दोनों भाइयों ने घर आकर गाली-गलौज की थी। इस अपमान से पत्नी मानसिक रूप से आहत थी और उसने यह कदम उठा लिया। घटना का पता रविवार सुबह करीब 4 बजे चला, जब परिजनों की नींद खुली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है |