क्षेत्रीय
11-Jan-2026


दतिया ( ईएमएस ) शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गंज-राजगढ़ मार्ग स्थित पट्ठापूरा मोड़ पर 24 वर्षीय सुरेंद्र यादव जैसे ही अपनी कार से उतरा, बाइक सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। पेट में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 8 नामजद और 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पट्ठापूरा निवासी सुरेंद्र पुत्र रामिलन यादव (24) अपने दोस्तों के साथ कार से उत्तर प्रदेश के चिरगांव से लौट रहा था। जैसे ही वह पट्ठापूरा मोड़ के पास कार से नीचे उतरा, पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार आरोपी वहां पहुंचे और उस पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली सुरेंद्र के पेट में लगी। साथियों ने उसे गंभीर हालत में तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें बाइक सवार आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मामले में दिनेश गिरी, वरुण गिरी, विवेक गुर्जर, सचिन शर्मा, हिमांशु कोस्टा, रिंकल राजा परमार, उदय राजा परमार और अभी पंडित सहित चार अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।