राज्य
11-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा “महिलाओं की गरिमा का सम्मान” अभियान के अंतर्गत स्वच्छ कोरबा-स्वच्छ छत्तीसगढ़ की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इसी क्रम में नगर निगम द्वारा दो नग वाहन चलित बायोटॉयलेट का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह पहल विशेष रूप से महिलाओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सम्मान को ध्यान में रखते हुए की गई है, जिससे सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छ एवं सुरक्षित शौचालय की सुविधा सहज रूप से उपलब्ध हो सकेगी। इन चलित बायोटॉयलेट के संचालन से बाजार क्षेत्र, भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों, आयोजनों एवं नगर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर लोगों को होने वाली असुविधा से बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही खुले में शौच की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा और नगर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सकेगा। यह पहल न केवल स्वच्छता के स्तर को ऊंचा उठाएगी, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छ छत्तीसगढ़ के संकल्प को भी मजबूती प्रदान करेगी। शुभारंभ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, श्रीमती रुक्मणि नायर, नगर निगम के उपायुक्त विनय मिश्रा सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं की गरिमा और सुविधा को केंद्र में रखकर की गई यह योजना सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे नगरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण मिलेगा तथा कोरबा शहर स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करेगा। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम अधिकारियों ने जानकारी दी कि आने वाले समय में इस प्रकार की सुविधाओं का विस्तार नगर के अन्य क्षेत्रों में भी किया जाएगा, ताकि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं सुलभ हो सकें। नगर निगम कोरबा की यह पहल निश्चित ही स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक सम्मान की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित होगी। 11 जनवरी / मित्तल