केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया ने रविवार को उप डाकघर शिवपुरी सिटी एवं कत्थामिल के सौंदर्यीकृत डाकघरों के लोकार्पण के दौरान की गई घोषणा : शिवपुरी /भोपाल (ईएमएस)। केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया के मार्गदर्शन में शिवपुरी डाक संभाग में डाक विभाग द्वारा सभी डाकघरों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार 11 जनवरी 26 को उप डाकघर शिवपुरी सिटी एवं कत्थामिल के सौंदर्यीकृत भवन का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा किया गया । इस अवसर पर शिवपुरी सिटी में आज जन सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया द्वारा शिवपुरी में राष्ट्रव्यापी सातवें पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर सेंटर बनाए जाने की घोषणा की गई। डाकिया जानता है हर परिवार की कुंडली ,वह आज के समय का मेघदूत है। उनके द्वारा कृषि मंत्रालय एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय से हाल ही में साइन किए गए दो रूश के बारे में भी बताया गया जिससे स्व सहायता समूह की दीदियों की रू15000 से रू20000 प्रति माह आमदनी हो सकेगी।। संचार मंत्री द्वारा नन्ही बेटियों को सुकन्या समृद्धि खाता खोले जाने पर पासबुक वितरण एवं जीडीएस कर्मचारी को पुरुष्कार वितरण भी किए गए । 01.05.25 से जन्मी बच्चियों के सुकन्या खाते अपने संसदीय क्षेत्र की नई जन्मी बालिकाओं के खुलवाएं जा रहे हैं। विकास के नए आयाम जोड़ने हेतु डाक विभाग के अधिकारियों को विदेश मे भेजा गया है । संसदीय क्षेत्र गुना, अशोकनगर, शिवपुरी के सभी डाकघरों का आधुनिकीकरण किया गया है। डाकघरों के सौंदर्यीकरण से शिवपुरी सिटी एवं कत्थामिल के अंतर्गत आने वाली शहर की जनसंख्या को डाकघर की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अच्छे वातावरण में मिल सकेगा। इस शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में शिवपुरी विधानसभा के विधायक देवेन्द्र कुमार जैन, कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव, अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुरी गायत्री शर्मा, मध्य प्रदेश परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल विनीत माथुर, निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय भोपाल, पवन डालमिया , सहायक निदेशक मध्य प्रदेश परिमंडल एस. के. पांडेय, अधीक्षक डाकघर शिवपुरी एच. एस. भिलवार,अधीक्षक डाकघर गुना ओ. पी. चतुर्वेदी उपस्थित रहेंगे। अधीक्षक डाकघर शिवपुरी ने शिवपुरी जिले की समस्त आम जनता से डाकघर की सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की हैं । आशीष पाराशर/11/01/2026