रुड़की (ईएमएस)। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी महानगर के तत्वावधान में कांग्रेसजनों ने जोरदार पैदल मार्च निकालते हुए उत्तराखंड बंद का समर्थन किया। यह मार्च जिला कांग्रेस के कैंप कार्यालय से शुरू होकर एसडीएम चैक, बस अड्डा, रुड़की टॉकीज चैक और सिविल लाइंस बाजार से होते हुए चंद्रशेखर चैक पर पहुंचा जहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला दहन किया गया। कांग्रेसजनों के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चैधरी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई जांच को लेकर जो प्रत्यावेदन केंद्र सरकार को भेजा गया है उसे आज तक सार्वजनिक नहीं किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किस मैटर ऑफ कॉन्टेस्ट के आधार पर सीबीआई जांच कराई जा रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी जांच तभी संभव है जब सीबीआई जांच किसी न्यायाधीश की निगरानी में कराई जाए। उन्होंने जिला अध्यक्ष को नजरबंद किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र को दबाने और आवाज उठाने वालों को डराने का प्रयास है। कांग्रेस नेताओं ने दो टूक कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलेगा, कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक अपना संघर्ष जारी रखेगी। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/11 जनवरी 2026