मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि अभ्यास के दौरान चोट लगने के कारण आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गये हैं। ऋषभ को थो डाउन अभ्यास के दौरान पेट के दाहिने हिस्से में साइड स्ट्रेन (खिंचाव) आ गया। इसकी जांच के बाद ही पाया गया कि वह सीरीज नहीं खेल पायेंगे। इसी के बाद उनकी जगह पर ध्रुव जुरेज को बैकअप के तौर पर शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया में लिखा, विकेटकीपर ऋषभ पंत को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते समय पेट के दाहिने हिस्से में अचानक दर्द महसूस हुआ। इसके बाद उन्हें तुरंत एमआरआई स्कैन के लिए ले जाया गया, जिसमें उनके खिंचाव आने की बात पता चली। बोर्ड ने कहा कि मेडिकल टीम ने विशेषज्ञों के साथ उनकी रिपोर्ट पर चर्चा की। जांच में सामने आया कि उन्हें साइड स्ट्रेन हुआ है, जिसके कारण वह सीरीज से बाहर हो गये हैं।ऐसे में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल को एकदिवीसय टीम में शामिल किया है। जुरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सात पारियों में 558 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 93 और स्ट्राइक रेट 122.90 रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक दो शतक और चार अर्धशतक लगाये हैं। ध्रुव ने अब तक 17 लिस्ट-ए मैच खेले हैं, जिनकी 14 पारियों में उन्होंने 747 रन बनाए हैं। 50 ओवर के फॉर्मेट में उनका औसत 74.70 रहा है, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। ईएमएस 11 जनवरी 2026