खेल
11-Jan-2026


नवी मुम्बई (ईएमएस)। गुजरात जायंट्स की विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया फिट नहीं होने के कारण महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मुकाबलों से बाहर हो गई हैं। यास्तिका की तीन माह पहले ही अक्तूबर में एसीएल सर्जरी हुई थी। इसी कारण डब्ल्यूपीएल नीलामी के समय ही सभी टीमों को बता दिया गया था कि अगर कोई टीम उन्हें खरीदती है तो वह अपने जोखिम पर खरीदे क्योंकि यास्तिका के लिए कोई अन्य विकल्प को रखने की अनुमति नहीं रहेगी हालांकि इसके बाद भी गुजरात और यूपी वॉरियर्ज ने उनके लिए बोली लगायी थी। गुजरात जायंट्स के कोच माइकल क्लिंगर ने सोशल मीडिया पर जारी किये एक वीडियो में कहा, हम उम्मीद करते हैं कि आप अच्छी होंगी और अच्छी तरह से उबर रही होंगी। हमें आपके दोबारा फिट होने और लीग के पांचवें सत्र में वापसी का इंतजार रहेगा। ईएमएस 11 जनवरी 2026