:: रोमांचक टाईब्रेकर में मुंबई को 4-3 से दी शिकस्त; फाइनल में उमड़ा फुटबॉल प्रेमियों का सैलाब :: :: खिताबी मुकाबले के साक्षी बने 12 हजार दर्शक :: इन्दौर (ईएमएस)। सेन्ट्रल जिमखाना क्लब की मेजबानी में आयोजित प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का रविवार को यादगार समापन हुआ। नेहरू स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में सी.आई.एस.एफ. दिल्ली ने जी.ए.एन.सी. मुंबई को संघर्षपूर्ण टाईब्रेकर में 4-3 से हराकर विजेता ट्रॉफी चूमी। इस ऐतिहासिक फाइनल के दौरान करीब 12 हजार दर्शकों की मौजूदगी ने आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। मैच की शुरुआत से ही दोनों दिग्गज टीमों के बीच जबरदस्त कशमकश देखने को मिली। दिल्ली की टीम ने जहाँ बेहतरीन पासिंग गेम से मूव बनाए, वहीं मुंबई के डिफेंस ने भी शानदार अभेद्य दीवार खड़ी की। दोनों हॉफ में खिलाड़ियों ने गोल दागने के कई प्रयास किए, लेकिन निर्धारित समय तक कोई भी टीम मैदानी गोल नहीं कर सकी। मुकाबला गोल रहित ड्रॉ रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें दिल्ली ने 4-3 से बाजी मारकर एक लाख रुपए की नगद राशि और ट्रॉफी अपने नाम की। उपविजेता मुंबई को 50 हजार रुपए का पुरस्कार मिला। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मूलचंदानी, संजय लुणावत और एमआईसी सदस्य नंदू पहाड़िया सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। मुंबई के खिलाड़ी जस्सी को उनके शानदार खेल के लिए टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। समापन समारोह में आयोजन समिति के नारायण खरबड़ीकर, जमना सिलावट और अतुल अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान क्वालीफाइंग दौर की टीमों और निर्णायकों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। जैसे ही जीत का निर्णय हुआ, खिलाड़ियों के प्रति दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। प्रकाश/11 जनवरी 2026