:: क्वार्टर फाइनल के पहले दिन महाराष्ट्र का विशाल स्कोर 7/333, मध्य प्रदेश के गेंदबाज बेअसर :: नडियाद/इंदौर (ईएमएस)। नडियाद के गोकुलभाई सोमाभाई पटेल स्टेडियम में रविवार से शुरू हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश के खिलाफ अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। खेल के पहले दिन का अंत होने तक महाराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 333 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। महाराष्ट्र की इस मजबूत स्थिति के मुख्य सूत्रधार कप्तान प्रज्वल मोरे रहे, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को शुरुआती संकट से उबारा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज एकनाथ देवड़े (4) और ओम पाटिल (17) के साथ प्रतीक कडलक (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए, जिससे टीम एक समय 42 रनों पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। यहाँ से कप्तान प्रज्वल मोरे ने मोर्चा संभाला और मध्य प्रदेश के गेंदबाजों पर जवाबी प्रहार शुरू किया। कप्तान प्रज्वल मोरे ने मात्र 110 गेंदों पर 101 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उन्होंने राघव योगेश नायक (73) के साथ चौथे विकेट के लिए 123 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। राघव ने अपनी पारी में 14 आकर्षक चौके लगाए। मध्यक्रम में क्षितिज येड़े ने भी 31 रनों का उपयोगी योगदान दिया। दिन के अंतिम सत्र में विश्वजीत जगताप ने मध्य प्रदेश के थके हुए गेंदबाजों का फायदा उठाया और तेजी से 56 रन बटोरकर स्कोर को 300 के पार पहुँचाया। खेल खत्म होने तक नील चंद्रत्रे 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मध्य प्रदेश की ओर से अथर्व पटेल, तेजस पटेल और रितिक परब ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन वे महाराष्ट्र की रन गति पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे। सोमवार को मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश की पहली प्राथमिकता महाराष्ट्र की शेष पारी को जल्द समेटने की होगी। प्रकाश/11 जनवरी 2026