इंफाल,(ईएमएस)। मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में दो दिन पहले हुई गोलीबारी की घटनाओं के संबंध में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस संबंध में रविवार को जानकारी दी। इन घटनाओं के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी और लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन केसीपी (नोयोन) के दो उग्रवादियों को शनिवार को इंफाल पश्चिम जिले के सगोलबंद और फुमलू इलाकों से गिरफ्तार किया गया। 09 जनवरी को लांगजिंग अचोबा, घारी और संगाइप्रौ क्षेत्रों में गोलीबारी की घटनाएं सामने आई थीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मणिपुर पुलिस ने विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया और सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान गोलीबारी में दोनों आरोपियों की संलिप्तता के ठोस सबूत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से गोलियों से भरी एक एम-20 पिस्तौल भी बरामद की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि ये दोनों उग्रवादी इससे पहले भी गोलीबारी की कम से कम आठ घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। इस बीच, एक अलग अभियान में सुरक्षाबलों ने शनिवार को कांगपोकपी जिले के अवलमुन गांव से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और उग्रवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गहन जांच कर रही हैं। हिदायत/ईएमएस 11जनवरी26