खेल
11-Jan-2026


वडोदरा (ईएमएस)। न्यूजीलैंड ने यहां खेले जा रहे पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 301 रन का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने आज सुबह टॉस जीतकर मेहमान कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे के 56, हेनरी निकोल्स के 62 और डेरिल मिशेल के 84 रनों की अच्छी पारियों की सहायता से 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाये। वहीं भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृषणा ने 2-2 विकेट झटके जबकि एक विकेट कुलदीप को मिला। ईएमएस 11 जनवरी 2026