खेल
11-Jan-2026


:: सेमीफाइनल में तमिलनाडु पस्त; मेजबान टीम की 341 रनों की विशाल बढ़त के साथ जीत लगभग तय :: सागर/इंदौर (ईएमएस)। कूच बिहार ट्रॉफी एलीट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान मध्य प्रदेश ने खेल के तीसरे दिन अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है। पहली पारी में मिली 127 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त के बाद, मध्य प्रदेश ने खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 214 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही मेजबान टीम की कुल बढ़त अब 341 रन हो गई है, जो इस पिच पर तमिलनाडु के लिए नामुमकिन जैसी चुनौती पेश कर रही है। मैच के तीसरे दिन का आकर्षण मध्य प्रदेश के यशवर्धन सिंह चौहान रहे। उन्होंने अपनी पहली पारी के 83 रनों के स्कोर के बाद गेंदबाजी में भी तमिलनाडु की कमर तोड़ दी। यशवर्धन ने शानदार अनुशासन दिखाते हुए 29 ओवरों में मात्र 50 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके इस घातक प्रदर्शन के दम पर तमिलनाडु की पहली पारी मात्र 193 रनों पर सिमट गई। युवराज सिंह कांग ने भी दो विकेट लेकर उनका बखूबी साथ निभाया। अपनी दूसरी पारी में मध्य प्रदेश ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज आर्यन कुशवाह (46), अर्णव सारडा (43*) और यशवर्धन चौहान (42) की पारियों ने स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। हालांकि, तमिलनाडु की ओर से बी.के. किशोर ने 4 विकेट लेकर मध्यक्रम को कुछ झटके जरूर दिए, लेकिन बढ़त का आंकड़ा पहले ही तमिलनाडु की पहुँच से बाहर निकल चुका था। खेल रुकने तक अर्णव सारडा और आयुष शुक्ला क्रीज पर डटे हुए थे। सागर के एमपीसीए ग्राउंड की परिस्थितियों को देखते हुए चौथी पारी में 300 से अधिक रनों का लक्ष्य हासिल करना तमिलनाडु के लिए बेहद कठिन होगा। अब चौथे दिन मध्य प्रदेश की टीम जल्द से जल्द अपनी पारी घोषित कर तमिलनाडु को बल्लेबाजी का निमंत्रण देना चाहेगी, ताकि वह जल्द ही फाइनल का टिकट पक्का कर सके। प्रकाश/11 जनवरी 2026