राष्ट्रीय
12-Jan-2026


नई दिल्ली(ईएमएस)। भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। यात्रियों का वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। खबर है कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अगले सप्ताह से पटरियों पर दौड़ना शुरू कर देगी। इस विशेष ट्रेन की पहली सेवा गुवाहाटी और हावड़ा के बीच शुरू होने जा रही है। अब तक चल रही सभी वंदे भारत ट्रेनें केवल चेयर कार श्रेणी की थीं, लेकिन यह पहली ऐसी ट्रेन होगी जिसमें यात्री रात भर सोकर सफर कर सकेंगे। इस नई ट्रेन के लिए रेलवे ने कुछ कड़े और विशेष नियम लागू किए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि यात्रियों को इस ट्रेन में आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) की सुविधा नहीं मिलेगी। रेलवे द्वारा जारी हालिया सर्कुलर के अनुसार, इस ट्रेन के लिए केवल कन्फर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे। इसमें वेटिंग लिस्ट या आंशिक रूप से कन्फर्म टिकटों का कोई प्रावधान नहीं होगा, जिसका अर्थ है कि यात्रियों को सफर के लिए पहले से ही कन्फर्म सीट सुरक्षित करनी होगी। किराये की बात करें तो वंदे भारत स्लीपर का सफर राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में थोड़ा महंगा हो सकता है। रेलवे ने इसमें न्यूनतम दूरी का नियम लागू किया है, जिसके तहत यात्रियों को कम से कम 400 किलोमीटर की दूरी के बराबर का किराया भुगतान करना होगा। किराये का ढांचा श्रेणीवार तय किया गया है: थर्ड एसी के लिए 2.4 रुपये प्रति किलोमीटर, सेकंड एसी के लिए 3.1 रुपये और फर्स्ट एसी के लिए 3.8 रुपये प्रति किलोमीटर की दर निर्धारित की गई है। इस आधार पर न्यूनतम किराया (बिना जीएसटी) क्रमशः 960 रुपये, 1240 रुपये और 1520 रुपये होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह इस आधुनिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 16 डिब्बों वाली इस ट्रेन में कुल 823 सीटें होंगी, जिनमें 11 कोच थर्ड एसी, 4 कोच सेकंड एसी और 1 कोच फर्स्ट एसी का होगा। यह ट्रेन असम और पश्चिम बंगाल के प्रमुख जिलों को कवर करते हुए 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।यात्री सुविधाओं और सुरक्षा के मामले में यह ट्रेन बेहद आधुनिक है। इसमें बेहतर कुशनिंग वाले एर्गोनोमिक बर्थ, ऑटोमैटिक दरवाजे, बेहतर सस्पेंशन और शोर कम करने वाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें कवच (स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली), आपातकालीन टॉक-बैक सिस्टम और डिब्बों को संक्रमण मुक्त रखने के लिए विशेष कीटाणुनाशक तकनीक भी शामिल की गई है। हालांकि यह एक प्रीमियम सेवा है, लेकिन अन्य ट्रेनों की तरह इसमें भी महिलाओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए निर्धारित कोटा की सुविधा बरकरार रहेगी। वीरेंद्र/ईएमएस/12जनवरी2026