व्यापार
12-Jan-2026
...


- शुक्रवार को रुपया 28 पैसे गिरकर 90.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था मुंबई (ईएमएस)। भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे टूटकर 90.23 पर खुला। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के कारण घरेलू मुद्रा पर दबाव बना हुआ है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर अस्थिर भू-राजनीतिक हालात और अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने की आशंका ने विदेशी संस्थागत निवेशकों को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली के लिए प्रेरित किया है। इससे रुपये की कमजोरी और बढ़ गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया पिछले बंद भाव 90.18 की तुलना में कमजोर खुला। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को रुपया 28 पैसे गिरकर 90.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.75 पर रहा। सतीश मोरे/12जनवरी ---