गुना (ईएमएस)। नेशनल हाईवे-46 पर म्याना थाना क्षेत्र के डुंगासरा गांव के पास रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ। रफ़्तार और लापरवाही के मेल ने एक ही परिवार के दो सदस्यों को अस्पताल के बिस्तर पर पहुंचा दिया। सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ट्रक का अगला हिस्सा लोहे के मलबे में तब्दील हो गया। इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर के रूप में काम कर रहे पिता-पुत्र के पैर बुरी तरह कुचल गए हैं। महाराष्ट्र से ग्वालियर की ओर जा रहे थे पिता-पुत्र प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के रहने वाले 47 वर्षीय कुद्दूस खान और उनका बेटा अरमान खान शनिवार को महाराष्ट्र से ट्रक लेकर निकले थे। कुद्दूस स्वयं गाड़ी चला रहे थे और बेटा अरमान क्लीनर की जिम्मेदारी संभाल रहा था। रविवार रात करीब 9 बजे जब उनका ट्रक डुंगासरा गांव के पास पहुंचा, तो कुद्दूस संतुलन खो बैठे और हाईवे पर पहले से खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसे। टक्कर इतनी भीषण थी कि केबिन पूरी तरह पिचक गया और दोनों पिता-पुत्र उसी मलबे में फंसकर रह गए। डायल 112 ने रेस्क्यू कर मलबे से निकाला बाहर राहगीरों की सूचना पर तत्काल म्याना पुलिस और डायल 112 मौके पर पहुंची। ट्रक की हालत देख अंदाजा लगाया जा सकता था कि केबिन के भीतर फंसे लोगों की स्थिति क्या होगी। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लोहे को काटकर दोनों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। पिता-पुत्र की हालत गंभीर, पैरों में आए मल्टीपल फ्रैक्चर चिकित्सकों के अनुसार, इस हादसे में क्लीनर बेटे अरमान के दोनों पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गए हैं, वहीं पिता कुद्दूस का भी एक पैर टूट गया है। पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। रोजी-रोटी की तलाश में घर से निकले पिता-पुत्र अब अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।- सीताराम नाटानी