राज्य
12-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। गणतंत्र दिवस समारोहों से पहले दिल्ली पुलिस ने आइज एंड ईयर्स अभियान चलाया। इसका उद्देश्य समुदाय आधारित सतर्कता बढ़ाना है, ताकि नागरिक संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत साझा कर सकें। इस कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए, एमडब्ल्यूए, होटल मालिकों और अन्य समुदाय प्रतिनिधियों को शामिल किया गया, जिन्हें सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। यह अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा मजबूत करने में सहायक है। गणतंत्र दिवस समारोहों से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस ने रविवार को शहरभर में ‘आइज एंड ईयर्स स्कीम’ के तहत व्यापक जन–संपर्क एवं जागरूकता अभियान चलाया। अधिकारियों के अनुसार इस कार्यक्रम में विभिन्न थानों, मेट्रो यूनिट और आईजीआई एयरपोर्ट यूनिटों में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। अभियान का उद्देश्य समुदाय आधारित सतर्कता को बढ़ावा देना है, ताकि आम नागरिक पुलिस के “आंख और कान” के रूप में कार्य करते हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा कर सकें। इस दौरान निवासी कल्याण समितियों (आरडब्ल्यूए), बाज़ार संघों (एमडब्ल्यूए), होटल मालिकों, कार डीलरों, ठेले–फेरी वालों, सुरक्षा गार्डों, हमालों और अन्य समुदाय प्रतिनिधियों को शामिल किया गया। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त संवाद सत्र आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिए गए। आरडब्ल्यूए को सीसीटीवी कैमरे लगाने, किरायेदारों का सत्यापन कराने और बाहरी फेरीवालों की आवाजाही पर निगरानी रखने की सलाह दी गई। वहीं एमडब्ल्यूए को सीसीटीवी कवरेज बढ़ाने, फुटेज सुरक्षित रखने और नियमित रूप से पुलिस को इनपुट साझा करने के निर्देश दिए गए। होटल मालिकों को मेहमानों की पहचान और दस्तावेजों की सख्ती से जांच करने तथा रिकॉर्ड अद्यतन रखने को कहा गया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक “सिम कार्ड विक्रेताओं को दूरसंचार विभाग के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने, जबकि सेकंड हैंड कार डीलरों को खरीदारों की पूरी जांच कर वाहन स्वामित्व समय पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा पार्किंग अटेंडेंट, रसायन विक्रेताओं और अन्य संवेदनशील जगहों पर काम करने वालों को भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए जागरूक और सतर्क किया गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियानों से आगामी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में बड़ी मदद मिलती है और नागरिक–पुलिस सहयोग को बढ़ावा मिलता है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/12/ जनवरी/2026