क्षेत्रीय
12-Jan-2026
...


- रोजगार मिलने के साथ गांवों में आधारभूत संरचनाओं का विकास भी हो रहा बिलासपुर (ईएमएस)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 09 जनवरी को मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में बिलासपुर जिला प्रदेश में आगे रहा। जिले की चारों जनपद पंचायतों में संचालित विभिन्न कार्यों में बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रमिक कार्यरत रहे। जिले की 486 ग्राम पंचायतों में श्रमिकों की मांग के अनुरूप तालाब निर्माण एवं गहरीकरण, कच्ची नाली निर्माण, शेड निर्माण सहित स्कूल और आंगनबाड़ी भवनों से जुड़े मजदूरी मूलक कार्य कराए जा रहे हैं। इन कार्यों से ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने के साथ गांवों में आधारभूत संरचनाओं का विकास भी हो रहा है। मनरेगा के तहत आजीविका संवर्धन से जुड़े कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डबरी निर्माण जैसे कार्यों के माध्यम से ग्रामीणों को मछली पालन, कमल गट्टा उत्पादन एवं बाड़ी सिंचाई जैसी गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो रही है। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 12 जनवरी 2026