- हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने तेज की मांग बिलासपुर (ईएमएस)। बिलासपुर एयरपोर्ट से देश के प्रमुख महानगरों तक सीधी उड़ान शुरू करने की मांग को लेकर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार पर ठोस पहल न करने का आरोप लगाया है। समिति का कहना है कि वर्षों से मांग उठाए जाने के बावजूद अब तक आश्वासनों के अलावा कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया गया है।समिति ने बताया कि बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान उसकी प्राथमिक मांगों में शामिल रही है। पिछले छह वर्षों से उत्तर दिशा में दिल्ली, पश्चिम में मुंबई, पूर्व में कोलकाता और दक्षिण में हैदराबाद तक प्रतिदिन एक-एक सीधी उड़ान की मांग की जा रही है। वर्तमान में केवल दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध है, वह भी सप्ताह में केवल दो-दो दिन, जो शहर की आवश्यकताओं के लिहाज से अपर्याप्त है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का कहना है कि हवाई संपर्क की बुनियादी आवश्यकता के तहत चारों दिशाओं में कम से कम एक महानगर तक दैनिक सीधी उड़ान अत्यंत जरूरी है। समिति के अनुसार, उड़ान योजना में बिलासपुर से महानगरों तक हवाई मार्गों को अधिसूचित न किया जाना इस समस्या का प्रमुख कारण है। वहीं राज्य सरकार द्वारा केवल एक एयरलाइंस कंपनी एलायंस एयर पर निर्भर रहना भी उड़ानों के विस्तार में बाधक बन रहा है, क्योंकि कंपनी के पास सीमित विमान हैं। समिति ने मांग की कि राज्य सरकार ओपन टेंडर के माध्यम से सभी एयरलाइंस कंपनियों को बिलासपुर से उड़ान संचालन के लिए आमंत्रित करे। एलायंस एयर को दी जा रही सब्सिडी टेंडर प्रक्रिया के जरिए उस कंपनी को दी जानी चाहिए, जो अधिक उड़ानें और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए। साथ ही केंद्र सरकार से मांग की गई कि आने वाली उड़ान योजना में बिलासपुर से महानगरों तक के मार्गों को अधिसूचित कर नई उड़ानों को मंजूरी दी जाए।इस मांग को लेकर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महाधरना लगातार जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 12 जनवरी 2026