- बैटरी चालित ट्राई सायकल से बदली जिंदगी बिलासपुर (ईएमएस)। गणेश नगर, पानी टंकी स्कूल के सामने स्थित यादव किराना स्टोर के संचालक के पुत्र समीर यादव दिव्यांग होने के कारण लंबे समय से आवागमन की गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे थे। दैनिक जीवन में हो रही परेशानियों को देखते हुए वार्ड क्रमांक 46 के पार्षद इब्राहिम खान (अब्दुल) ने संवेदनशील पहल करते हुए उन्हें बैटरी चालित ट्राई सायकल उपलब्ध कराई। ट्राई सायकल मिलने से समीर यादव की दिनचर्या अब काफी हद तक आसान हो गई है और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का नया संबल मिला है। यह पहल न केवल एक दिव्यांग युवक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आई, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय संवेदना का प्रेरक उदाहरण भी बनी है।पार्षद इब्राहिम खान (अब्दुल) द्वारा वार्डवासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान की दिशा में लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं। जरूरतमंदों, विशेषकर दिव्यांगजनों के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों की क्षेत्र में सराहना हो रही है।ट्राई सायकल मिलने पर समीर यादव एवं उनके परिजनों ने पार्षद इब्राहिम खान (अब्दुल) के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस मानवीय पहल की प्रशंसा की। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 12 जनवरी 2026