क्षेत्रीय
12-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। बाहरी जिला पुलिस ने संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया। दो दिवसीय अभियान में 143 आरोपी गिरफ्तार किए गए और 97 मामले दर्ज हुए। पुलिस ने अवैध शराब, हथियार, नशीले पदार्थ और 1.39 लाख रुपये नकद बरामद किए। इस कार्रवाई से जुआ, शराब और नशीली दवाओं के नेटवर्क पर प्रभावी शिकंजा कसा गया, जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिली। दिल्ली में बाहरी जिला पुलिस ने संगठित अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान ‘आपरेशन प्रहार’ चलाया। दो दिन तक चले इस व्यापक अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 143 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ 97 आपराधिक मामले दर्ज किए। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब, हथियार, नशीले पदार्थ और नकदी बरामद की गई। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 13 हजार से अधिक शराब के क्वार्टर, 4 पिस्टल, 3 कारतूस, 14 चाकू, 1.39 लाख रुपये नकद, 12 किलो से अधिक गांजा, 21.18 ग्राम स्मैक और 39 ब्यूप्रेनोरफिन टैबलेट बरामद की गईं। संगठित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ जीरो-टालरेंस नीति को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से 6 से 8 जनवरी के बीच आपरेशन प्रहार चलाया गया। इस दौरान जिले भर में गहन पैदल गश्त, दोपहिया और चार पहिया वाहनों से पेट्रोलिंग, साथ ही पिकेट लगाकर सघन चेकिंग की गई। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/12/ जनवरी/2026