नई दिल्ली (ईएमएस)। निजामुद्दीन क्षेत्र में मथुरा रोड पर अवैध ऑटो स्टैंड और ई-रिक्शा के अतिक्रमण के कारण सप्ताहांत में भारी जाम लगता है। पुलिस और ट्रैफिक विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोपते हैं, जिससे जनता को परेशानी होती है। हुमायूं का मकबरा और सुंदर नर्सरी जैसे पर्यटक स्थलों के पास पार्किंग की कमी और डायवर्जन से स्थिति और बिगड़ जाती है, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। निजामुद्दीन थाने के ठीक पहले नो हाल्टिंग जोन में ऑटो व ई-रिक्शों की भरमार के चलते मथुरा रोड पर वाहनों के चलने के लिए जगह ही नहीं बची। मथुरा रोड पर ही पीछे भोगल से लेकर नीला गुंबद तक 1200 मीटर की रोड दिनभर जाम की चपेट में रही। पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वाहनों का अतिक्रमण हटवाना ट्रैफिक विभाग का काम है, उनका नहीं। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/12/ जनवरी/2026