क्षेत्रीय
12-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत केंदई रेंज में कुछ दिनों की राहत के बाद अब हाथियों ने वापस लौटना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार दो दर्जन हाथी ने जटगा रेंज से केंदई रेंज की सीमा पर प्रवेश किया और परला जंगल में पहुंचने के साथ डेरा डाल दिया। हाथियों द्वारा सुबह यहां पर विचरण करते हुए देखे जाने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच हाथियों की निगरानी में जुट गए हैं। ग्राम परला व आसपास के ग्राम में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। ज्ञात रहे हाथियों का दल अकसर केंदई रेंज के जंगल में विचरण करते रहते हैं, लेकिन विगत एक माह से दल ने अन्यत्र का रूख कर लिया था। जटगा क्षेत्र में पहुंचकर वहां मुकवा पहाड़ पर डेरा डालने के साथ अपना बसेरा बना लिया था। हाथियों का दल काफी दिनों तक यहां रहने के बाद अब आगे चलना शुरू कर दिया है। जहां एक दंतैल हाथी दो दिन पहले झुंड से अलग होकर पाली क्षेत्र में पहुंच गया था, वहीं दो हाथी पुन: झुंड से अलग होकर केंदई रेंज अंतर्गत परला पहुंच गया है। इधर कोरबा वनमंडल के करतला तथा कुदमुरा रेंज में भी हाथी लगातार विचरण कर रहे हैं। 12 जनवरी / मित्तल