- इस मौके पर उन्होंने कहा है कि कांग्रेस विधायक के साथ षडयंत्र किया गया कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू से मुलाकात करने जेल पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि कांग्रेस विधायक के साथ षडयंत्र किया गया है। जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा क्षेत्र पूर्व विधायक बालेश्वर साहू से मुलाकात करने पहुंचे चरणदास महंत ने कहा कि बालेश्वर साहू एक सम्मानित जनप्रतिनिधि हैं और उन्होंने हमेशा जनता के लिए काम किया है। पूरे मामले में जांच, फिंगरप्रिंट और तमाम प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, इसके बावजूद भी उन्हें गलत तरीके से जेल भेजा गया है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने साफ शब्दों में कहा हैं कि जो लोग बालेश्वर साहू पर सवाल उठा रहे हैं, उनकी खुद की आपराधिक प्रवृत्ति और पारिवारिक पृष्ठभूमि किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अब यह मामला सेशन कोर्ट में ले जाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट तक भी लड़ाई लड़ी जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम से जैजैपुर क्षेत्र के समर्थकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है, वे इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं। 12 जनवरी / मित्तल