क्षेत्रीय
12-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। आंध्रा समाज बिलासपुर द्वारा रविवार को समाज का 87वां स्थापना दिवस अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर आंध्रा समाज स्कूल परिसर में समाज की सुख-शांति, समृद्धि और निरंतर उन्नति की कामना को लेकर गणेश पूजा, नवग्रह पूजा एवं वास्तु पूजा का विधिवत आयोजन किया गया।पूजा-अनुष्ठान रेलवे राम मंदिर, बिलासपुर के पुजारी प्रकाश पुजारी द्वारा आर. प्रसाद राव एवं आर. वरलक्ष्मी दंपती के यजमानत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया गया। मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठानों से संपूर्ण परिसर भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा। इस पावन अवसर पर आंध्रा समाज के अध्यक्ष एन. रमना मूर्ति, महासचिव पी. श्रीनिवास राव, उपाध्यक्ष डी. एन. प्रसाद, सह सचिव ए. सत्यनारायण, एस. वी. रमना, पी. शिवाजी, प्राचार्य डी. रामम्मा सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। साथ ही आंध्रा समाज स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण एवं समाज के सदस्य बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी उपस्थितजनों ने श्रद्धापूर्वक पूजा में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के अंत में समाज के पदाधिकारियों ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए समाज की एकता, शिक्षा, सांस्कृतिक संरक्षण एवं सामाजिक विकास के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि आंध्रा समाज बिलासपुर विगत 87 वर्षों से सामाजिक सद्भाव, सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देता आ रहा है और भविष्य में भी यह परंपरा निरंतर जारी रहेगी। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 12 जनवरी 2026