भिंड ( ईएमएस ) | युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस ’’युवा दिवस’’ के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार का आयोजन आज 12 जनवरी 2026 को किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सांदीपनि शास.उ.मा.वि.क्र. 02 भिण्ड के मैदान में किया गया। जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, सीईओ जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे, एडीएम एल.के. पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड आर.डी. मित्तल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन प्रातः 9 बजे से किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री जी के संदेश का आकाशवाणी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। विभिन्न विद्यालयों से आए हुए बच्चों के साथ मुख्य अतिथियों ने भी सूर्य नमस्कार, प्रार्थना मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्व संचालनासन, दंडासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन, अधोमुख श्वानासन किया। कार्यक्रम का संचालन सत्यभान सिंह भदौरिया ने किया एवं स्वामी विवेकानंद और उनका जीवन दर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। योग प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों तथा अतिथियों को योग करवाने के साथ-साथ इससे होने वाले लाभों के विषय में भी अवगत कराया गया।