- वार्डों में नहीं हो रहा जल सप्लाई बुरहानपुर(ईएमएस)।- जल आवर्धन योजना की जेएमसी कंपनी पिछले 8 वर्षों से शहर में पाइपलाइन बिछाने और डोर टू डोर नल कनेक्शन देने के कार्य में लगी हुई है उसकी इस लापरवाही को लेकर उच्च स्तर तक शिकायतें की गई लेकिन कंपनी के कार्य में कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा है इसी बीच अब नगर निगम ने शहर की जल वितरण व्यवस्था को कंपनी के जिममें कर अपने हाथ खड़े कर दिए हैं जेएमसी कंपनी के द्वारा जल वितरण के लिए शहर में ओवरहेड टैंक के निर्माण के पश्चात उनसे जल सप्लाई किया जाना है वही कुछ पुरानी टंकियां जैसे शनवारा स्थित जय स्तंभ पानी की टंकी आदि से जल सप्लाई जोड़कर यहां से वितरण व्यवस्था की गई है लेकिन देखा यह गया है कि कंपनी के द्वारा वाल्व सुधारने में घोर लापरवाही की जा रही है जिसका जीवित उदाहरण जयस्थम स्थित शनवारा पानी टंकी का है यहां जल आवर्धन योजना पाइपलाइन पर लगा वाल्व शनिवार से खराब है लेकिन इसका सुधार कार्य नहीं किए जाने से शहर के एक बड़े हिस्से में पेयजल वितरण नहीं हो पा रहा है इस संबंध में जब जेएमसी कंपनी के जिम्मेदारों से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो कुछ ने फोन नहीं उठाए तो किसी ने कार्य जल्द करने का आश्वासन दिया कंपनी के द्वारा पूरे मामले में घोर लापरवाही सामने आ रही है जिस पर जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए। अकील आजाद/ईएमएस/12/01/26