राज्य
12-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। उत्तर भारत और एनसीआर में कड़ाके की ठंड और पाले का कहर जारी है। दिल्ली समेत रेवाड़ी, फरीदाबाद, हापुड़ जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड स्तर पर गिर गया है, रेवाड़ी में -0.6°C दर्ज हुआ। पाले से जनजीवन प्रभावित है; गेहूं को फायदा, पर सरसों और सब्जियों को नुकसान की आशंका है। प्रशासन ने नागरिकों और किसानों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। हालांकि सुबह जल्दी धूप निकलने से दिन के तापमान में हल्की राहत मिल सकती है, फिर भी कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित रखा। जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सुरक्षा देने की सलाह दी है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/12/ जनवरी/2026