- कृत्रिम हाथ पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कराहट के साथ-साथ आत्मविश्वास की झलक भी दिखाई दी जबलपुर(ईएमएस)। सेवा और सामाजिक सरोकार की भावना के साथ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा रोटरी क्लब जबलपुर वेस्ट के सहयोग से आज रविवार को कृत्रिम हाथ शिविर का आयोजन दिव्यांगजनों में नई ऊर्जा भरने में सहायक साबित हुआ। मदनमहल थाने के समीप लगाये गये इस शिविर में जबलपुर संभाग के 9 जिलों से आए 129 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ प्रदान किये गये। कृत्रिम हाथ पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कराहट के साथ-साथ आत्मविश्वास की झलक भी दिखाई दी। कृत्रिम हाथ लगाने के पहले दिव्यांगजनों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया। शिविर में आये दिव्यांगजनों के पंजीयन करने और उनकी हर प्रकार की सहायता करने सामाजिक न्याय विभाग और जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का अमला उपस्थित रहा। शिविर के सफल आयोजन में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग आशीष दीक्षित, सहायक संचालक सुश्री सोनम बर्वे, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, दीपक सिंघई, डीके गुप्ता, डॉ.हिमांशु गुप्ता, डॉ.सुधांशु गुप्ता, एस पी सिंह, दीपक मिश्रा, शरद जैन, हीराकांत महाराज, डॉ. सुनील गुप्ता, डॉ.रजनी गुप्ता, डॉ.पुषुम जैन, बबलू विश्वकर्मा, समर सिंह ठाकुर, विवेक सोनी, शैलेश सोनी, इंदौर से पधारे तरुण मिश्रा एवं रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारियों का सक्रिय सहयोग रहा। सुनील साहू / मोनिका / 12 जनवरी 2026