क्षेत्रीय
13-Jan-2026
...


- एक घायल, पुराना विवाद मामला इन्दौर (ईएमएस) पुराने विवाद की बात को लेकर हुई फायरिंग में एक युवक के घायल होने के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मामला समीपस्थ ग्राम देपालपुर का है जहां इंदौर रोड स्थित महिंद्रा शोरूम के बाहर हुई इस सनसनीखेज घटना में अज्ञात युवक फायरिंग करते फरार हो गए। अचानक हुई इस फायरिंग की घटना में संजय गुर्जर, निवासी कृष्णधाम कॉलोनी घायल हो गया उसे तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार दे इन्दौर एम वाय अस्पताल रैफर कर दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करते घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए हैं। एएसपी रुपेश द्विवेदी के अनुसार प्रारंभिक जांच में दो पक्षों के बीच पुराने विवाद की बात सामने आई है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं। थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल के अनुसार घायल के परिजनों की शिकायत पर हरिओम सहित अन्य के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 13 जनवरी 2026