- कमीशन का लालच देकर ठगी जबलपुर(ईएमएस)। बेलबाग थानांतर्गत साइवर ठगी के मामले में पुलिस ने साइवर सेल की मदद से इंदौर से दो जालसाजों को अभिरक्षा में लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्हें एक जालसाज ने गेमिंग खाते खोलकर कमीशन का लालच दिया था। इस दौरान उनके खाते में पांच लाख रुपये कमीशन बतौर आये थे। पुलिस धोखाधड़ी की इस रकम के संबंध में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बेलबाग पुलिस ने बताया कि बेलबाग थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का एक मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान साइवर सेल की टीम को पता चला कि साइवर ठगी की घटना को इंदौरार में बैठे जालसाजों ने अंजाम दिया है। साइवर सेल की विशेष टीम स्थानीय पुलिस की मदद से इंदौर से आरोपियों गुरुप्रसाद भायरे व उमाशंकर मीणा को पकड़ कर लाई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने टेलीग्राम एप पर गेमिंग एकाउंट सर्च किया था। इस दौरान उनका संपर्क गौरव सिंह से हुआ। गौरव ने उन्हें बतायसा कि वह गेमिंग कंपनी में एकाउंट चलाता है। जिसके एवज में उसे अच्छा कमीशन मिलता है। गौरव ने दोनों को गेमिंग कंपनी में खाता खोलकर अच्छा कमीशन देने का प्रलोभन दिया। इसके बाद गुरुप्रसाद भायरे व उमाशंकर मीणा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बैंक में खाता खुलाकर खाते से लिंक सिम व चैक बुक गौरव सिंह के पते पर भेज दी। गौरव के दो-तीन खाते चलाकर देखने की बात पर उक्त खाते से लेनदेन चालू हो गया। इसके बाद गौरव सिंह उन्हें एक प्रतिशत कमीशन देने लगा। जो आरोपी के खाते में पांच लाख रुपये की राशि धोखाधड़ी का आना पाया गया। सुनील साहू / मोनिका / 12 जनवरी 2026