क्षेत्रीय
जबलपुर(ईएमएस)। गोराबाजार थानान्तर्गत नई बस्ती कजरवारा में एक व्यक्ति ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उसे परिजनों ने ईलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां कल ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। गोराबाजार पुलिस ने बताया कि नई बस्ती कजरवारा निवासी महेश चन्द्र यादव ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। हालत बिगड़ने पर उसके परिजनों ने हैदराबाद अस्पताल में भर्ती कराया था जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुनील साहू / मोनिका / 12 जनवरी 2026