- स्मार्ट क्लास रूम के माध्यम से विद्यार्थियों की समझ, सृजनशीलता को सुदृढ़ किया जाएगा जबलपुर(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी “डिज़िटल इंडिया” महाअभियान के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में मोंटेसरी स्कूल (शासकीय पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान) में “स्मार्ट क्लास रूम” का शुभारंभ सांसद श्री आशीष दुबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री दुबे ने कहा की सांसद निधि से प्रदत्त यह अभिनव पहल विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं भविष्य उन्मुख शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। स्मार्ट क्लास रूम के माध्यम से डिजिटल संसाधनों का उपयोग कर विद्यार्थियों की समझ, सृजनशीलता एवं सीखने की क्षमता को सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे शिक्षा के स्तर को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में यह पहल सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयास केंद्र सरकार की डिज़िटल इंडिया परिकल्पना को जमीनी स्तर पर साकार करते हुए शिक्षा के माध्यम से सशक्त भारत एवं आत्मनिर्भर भविष्य के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ , प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा अखिलेश जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज़, विशाल दत्त, संकल्प पाठक, योगेश बिलोहा, अमर पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी,प्राचार्य डॉ.राम मोहन तिवारी सहित शालेय परिवार के सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। सुनील साहू / मोनिका / 12 जनवरी 2026