क्षेत्रीय
12-Jan-2026
...


विपक्ष सहित भाजपा पार्षदो ने भी उठाये सवाल - पुलिस ने मांगी संबधित अधिकारियो कर्मचारियो की जानकारी - दोषी चाहे छोटा हो या बड़ा, उसे नहीं बख्शेंगे-निगम अध्यक्ष भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में बीते दिनो निगम द्वारा तैयार कराये गये आधुनिक स्लॉटर हाउस की गाड़ी में मिले मांस में गोमांस की पुष्टि होने के बाद नगर निगम प्रबधंन चारों तरफ से घिरने के बाद पूरी तरह से बैकफुट पर चल गया है। इसे लेकर जहॉ विपक्ष और हिंदूवादी संगठन लगातार हमले कर रहे है, वहीं विपक्ष महापौर और एमआईसी का इस्तीफा मांग रहा है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी का कहना है कि एमआईसी की मीटिंग में स्लॉटर हाउस का प्रस्ताव पास कर दिया गया। लेकिन न तो परिषद में प्रस्ताव लाया गया और न ही शहर को बताया। मामले में पहली बार निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का बयान सामने आया है। उन्होनें मीडिया के सवाल पर कहा कि इस मामले में अभी अधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी चाहे छोटा हो या बड़ा, उसे नहीं बख्शेंगे। प्रकरण में जेल में बंद असलम चमड़ा के सवाल पर उन्होनें जवाब दिया की असलम चमड़ा हो या कहीं का चमड़ा, उसकी चमड़ी उतार दी जाएगी। कोई भी अपराधी या उसे संरक्षण देने वाले को नहीं छोड़ेंगे। सूत्र बताते है की नगर निगम के स्लॉटर हाउस में गायों का वध किए जाने और गोमांस मुंबई भेजे जाने के मामले में नगर निगम प्रशासन की सीधी भूमिका सामने आई है। नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी वह पत्र सामने आया है, जिसके आधार पर मांस को स्लॉटर हाउस से बाहर ले जाने की अनुमति दी गई थी। 17 दिसंबर 2025 को जारी इस पत्र में नगर निगम के पशु चिकित्सक डॉ. बेनीप्रसाद गौर ने प्रमाणित किया कि स्लॉटर हाउस में बीते करीब दो सप्ताह में 15 वर्ष से अधिक उम्र की 85 भैंसों का वध किया गया। इसके बाद मांस को फ्रोजन मीट के रूप में पैक कर मुंबई भेजने की अनुमति दी गई। हैरत की बात है कि इसी खेप से पुलिस ने जो सैंपल लिए, उनमें गोमांस की पुष्टि हुई। इससे यह स्पष्ट हुआ कि स्लॉटर हाउस में या तो गायों का वध हुआ या फिर नगर निगम स्तर पर मांस के प्रकार को लेकर गलत प्रमाणन किया गया। गौरतलब है कि 17 दिसंबर की रात हिंदू संगठनों ने पुलिस कंट्रोल रूम के पास वाहन को रोककर उसमें गोमांस होने की आशंका जताते हुए हंगामा हुआ। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने मांस के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। मामले में पु‎लिस ने संबं‎धित अ‎धिका‎रियों और कर्मचा‎रियों की जानकारी मांगी है। जुनेद / 12 जनवरी